Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में साढ़े छह लाख बच्चे लेंगे पोलियो वैक्सीन

जौनपुर 18 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में साढ़े छह लाख से अधिक नौनिहालों को रविवार से शुरू होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा नरेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि 27 जनवरी तक चलने वाले अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 677205 रखा गया है। इसके लिये जिले में 1925 बूथाें की स्थापना की गयी है जबकि 5775 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 20 से 24 जनवरी तक 783 टीमे घर घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रामजी पाण्डेय एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अपील की है कि लोग बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनें बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें और जिले को पोलियो मुक्त बने रहने में सहयोग प्रदान करें।
सं प्रदीप
वार्ता
image