Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


संदिग्ध आईएसआई एजेंट दिन की रिमांड पर,एटीएस करेगी पूछताछ

वाराणसी, 20 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गिरफ्तार संदिग्ध पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी है और इस दौरान एटीएस उससे पूछताछ करेगी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गये संदिग्ध एजेंट राशिद अहमद को सोमवार को अदालत में पेश किया गया और तीन दिन की पुलिस रिमांड की मांग की गई , जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया गया। अदालत ने 21 जनवरी पूर्वाह्न 10 बजे से तीन दिन दिन की रिमांड की मांग की अर्जी मंजूर कर ली। एटीएस उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगायेगी।
उन्होंने बताया कि मिलिट्री आसूचना इकाई एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के संयुक्त दल ने रविवार को राशिद नामक युवक को पड़ाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि अभियुक्त ने शुरुआती पूछताछ के दौरान आईएसआई के लिए काम करने की बात स्वीकार की है। वह अपने मोबाइल फोन के माध्यम आईएसआई आकाओं से संपर्क रहता तथा यहां सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें एवं वीडियो पाकिस्तान भेजता था। सेना एवं सीआरपीएफ कैंपों की रेकी कर उन स्थानों की तस्वीरें एवं वीडियो भेजने के बदले अभियुक्त को आईएसआई की ओर से रुपये एवं उपहार भेजे जाते थे। सूचना के आधार पर उसकी निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी जिले चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र का निवासी राशिद दो बार पाकिस्तान जा चुका है। उसके खिलाफ एटीएस थाने मे भारतीय दंड संहिता की धारा 123 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image