Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के बाहर खुदकुशी की कोशिश

वाराणसी, 24 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय के बाहर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
लोहता क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी अनुराग सिंह ने हरहुआ में एक वाहन एजेंसी के पास ट्रैक्टर के लिए रुपये जमा करवाया था, लेकिन उसे बार-बार सिर्फ आश्वासन मिल रहा था। इस बारे में उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सूत्रों ने बताया कि अनुराग रविंद्रपुरी स्थित श्री मोदी के संसदीय कार्यालय से तत्काल हस्तक्षेप कर ट्रैक्टर दिलवाने एवं वाहन एजेंसी प्रबंधक पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद में यहां आया था लेकिन कथित तौर पर ऐसा नहीं होने के बाद वह परेशान हो गया और पॉकेट से जहरीला पदार्थ निकालकर उसे पी लिया जिससे बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद अनुराग को तत्काल काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदर लाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अनुराग की हालत खतरे से बाहर है।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
More News
image