Friday, Apr 19 2024 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में मौनी अमावस्या, लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

वाराणसी, 24 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को यहां लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगायी और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की।
ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट, शितला घाट, असि घाट एवं राजेंद्र प्रसाद घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालु तड़के से ही आने लगे थे। उन्होंने स्नान के बाद सूर्य देव की अर्चना की तथा गरीबों को दान देकर पुण्य कमाया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आम दिनों की अपेक्षा दर्शन-पूजन करने वालों की ज्यादा भीड़ दिखी।
कई स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा सीआरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा निगरानी के साथ-साथ दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील करते दिखे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर शहर में यातायात एवं सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गए थे। घाटों की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव एवं प्रमुख स्थानों पर एनडीआरएफ के जवान विशेष निगरानी के लिए तैनात किये गए थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कहीं से भी कोई अप्रिये घटना की सूचना नहीं मिली है।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
image