Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में घरेलूउत्पाद (राज्य आय) के वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास के अनुमान जारी

लखनऊ, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में स्थिर भावों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) में वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास के अनुमान में वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर अनुमानित की गई है।
यह जानकारी, निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग के निदेशक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के राज्य आय के द्वितीय त्रैमास जुलाई 19-सितम्बर 19 के सकल एवं निवल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुमान स्थिर (2011-12) एवं प्रचलित भावों पर तैयार कर जारी किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि यह अनुमान स्थिर एवं प्रचलित भावों पर केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई रीति विधायन का अनुसरण कर तथा 29.11.2019 को जारी वर्ष 2019-20 के अखिल भारतीय द्वितीय त्रैमास के आंकड़ों एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये लक्ष्य एवं उपलब्धि के अनन्तिम आंकड़ों का प्रयोग कर तैयार किये गये हैं।
श्री पाण्डेय ने बताया कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) तथा निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) के वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास के स्थिर भावों परसकलराज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास अनुमान में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष अनुमानित की गई है। स्थिर भावों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (जीएसवीए) में वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास के अनुमान में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों की वृद्धि दर वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष क्रमशः 3.5 प्रतिशत, 1.3 प्रतिशत तथा 6.2 प्रतिशत अनुमानित की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार तृतीयक खण्ड में सर्वाधिक वृद्धि दर परिलक्षित हुई है। स्थिर भावों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास के अनुमान में वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर अनुमानित की गई है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि बाज़ार मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) स्थिर भावों पर वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास में प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 282842 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है जो कि वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष 4.1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन (जीएसवीए) स्थिर भावों पर वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास में सकल राज्य मूल्यवर्धन रू0 265864 करोड़ अनुमानित किया गया है जो कि वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष 4.1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों का सकल राज्य मूल्यवर्धन 471778 करोड़, 83085 करोड़ तथा 135602 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है जो कि वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष क्रमशः 3.5 प्रतिशत, 1.3 प्रतिशत तथा 6.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि उद्योगवार विश्लेषण के तहत कृषि एवं पशुपालन प्रदेश के वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास के सकल राज्य मूल्य वर्धन के अनुमान में फसल एवं पशुपालन उपखण्ड के तहत क्रमशः 4.9 प्रतिशत तथा 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष अनुमानित हुई है।
उद्योग में प्रदेश के वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास के सकल राज्य मूल्य वर्धन के अनुमान में विनिर्माण उपखण्ड के तहत (-) 0.3 प्रतिशत की वृद्धि दर वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष अनुमानित हुई है।
सेवा खण्ड प्रदेश के वर्ष 2018-19 के द्वितीय त्रैमास के सकल राज्य मूल्य वर्धन में सेवा उपखण्ड के अन्र्तगत वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर अनुमानित हुई है।
बाजार मूल्यों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर भावों पर वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास में प्रदेश का निवल राज्य घरेलू उत्पाद रू0 247181 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है जो कि वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष 4.1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
प्रचलित भावों पर राज्य आय अनुमान-बाजार मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास में सकल राज्य घरेलू उत्पाद 413301 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है। बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन (जीएसवीए) वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास 19 सितम्बर में सकल राज्य मूल्यवर्धन 377859 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है एवं प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों का सकल राज्य मूल्यवर्धन क्रमश 75825 करोड़ 108718 करोड़ तथा 193317 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है। बाजार मूल्यों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी)वर्ष 2019-20 के द्वितीय त्रैमास जुलाई 19 सितम्बर में निवल राज्य घरेलू उत्पाद 369143 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image