Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय मोदी अर्थव्यवस्था तीन अंतिम वाराणसी

प्रधानमंत्री ने एमएसएमई के एक पोर्टल का लाँच किया तथा यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग की एक पुस्तिका का विमोचन किया।
श्री मोदी ने समारोह में भाग लेने से पूर्व ओडीओपी के तहत आयोजित ‘काशी एक, रुप अनेक’ प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। इस दौरान वह कई स्टालों पर गए तथा शिल्पियों से बातचीत की। कई लोगों को ऑटोग्राफ दिये जबकि कईयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके साथ तस्वीरें खिंचवायीं।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के खास उत्पादों की झलक दिखाने का प्रयास किया गया है। समारोह में देश-विदेश से आये अनेक कारोबारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया तथा उन्होंने विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली।
गोरखपुर का टेरा कोटा, चंदौली का काला चावल, आगरा के चमड़े के उत्पाद, आजमगढ़ के मिट्टी के वर्तन, वाराणसी के गुलाबी मिनाकरी आदि उत्पादों के स्टॉल पर जाकर श्री मोदी ने संबंधित शिल्पियों से बातचीत कर उनका हौसला बढाया। उन्होंने स्टॉल पर बबली देवी, विद्या एवं शालिनी यादव आदि हस्तशिल्पियों से बातचीत की।
इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। श्री योगी ने प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
More News
image