Friday, Apr 26 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नोएडा किसानों के धरने को मिला विपक्षी पार्टियों का साथ

नोएडा, 17 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश किसानों का गुस्सा सोमवार को नोएडा प्राधिकरण पर एक बार फिर फूटा और सैकड़ों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण का घेराव किया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात के बावजूद किसान प्राधिकरण का गेट तोड़कर धरने पर बैठ गए। किसानों को इस धरने में विपक्षी पार्टियों का साथ मिल रहा है।
किसान नेता सुखबीर पहलवान ने कहा कि उनका पुलिस से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन प्राधिकरण के दबाव में वह बिल्कुल नहीं आएंगे। किसानों का कहना है कि भले ही पुलिस उन्हें जेल भेज दे, लेकिन वे मांगें पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इस बीच आम आदमी पार्टी ने किसानों के धरने का साथ दिया। प्राधिकरण में धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे राज्यसभा संजय सिंह ने कहा कि प्राधिकरण ने पहले तो जबरदस्ती किसानों की जमीन ले ली और अब उनके साथ अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी संसद सत्र में वह नोएडा के किसानों का मुद्दा उठाएंगे।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ कूच करते हुए यह किसान पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले पुलिस ने इनमें से 11 किसानों को जेल भेज दिया था, लेकिन किसानों की एकजुटता को देखते हुए सभी 11 गिरफ्तार किसानों को जेल से रिहा किया गया जिसके बाद आज एक बार फिर भारी संख्या में किसान प्राधिकरण का घेराव करने पहुंच गए।
किसानों का कहना है कि आबादी की जमीन जो प्राधिकरण मनमाने तौर पर कब्जा कर रही है उसे छोड़ा जाना चाहिए, वहीं किसानों को 10 फीसदी का प्लॉट और 64 फीसदी का मुआवजा भी जल्द से जल्द मिलना चाहिए। इसके साथ ही किसानों ने प्राधिकरण द्वारा गांव के लिए नई नक्शा नियमावली लाने के कदम को गलत बताते हुए उसका विरोध किया।
किसानों के इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता भी शामिल रहे।
सं. शुभम, उप्रेती
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image