Friday, Mar 29 2024 | Time 17:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए दिशा देने वाला : योगी

बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए दिशा देने वाला : योगी

लखनऊ 18 फरवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा देने वाला बताते हुये कहा कि इससे उत्तर प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने को सपना साकार होगा।

श्री योगी ने ट्वीटकर कहा“ यह बजट उत्तर प्रदेश को पुनः देश का सांस्कृतिक और पर्यटन हब बनाने की प्रक्रिया को गति देने वाला तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए दिशा देने वाला है।

उ.प्र. को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में पुनः स्थापित करने का हमारा स्वप्न निश्चित साकार होगा। ”

मुख्यमंत्री ने राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिये बधाइ दी। उन्होंने ट्वीटकर कहा

“प्रदेश के समग्र विकास हेतु समाज के प्रत्येक तबके के हितों को इस बजट में पर्याप्त स्थान देने के लिए वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी और पूरी टीम को उत्तर प्रदेश के इतिहास के सबसे बड़े बजट के लिए हृदय से बधाई।

उन्होंने बजट को देश की पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने में सहयोग करने और प्रदेश की एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया।

श्री योगी ने ट्वीटकर कहा “भारत की समृद्धि का मार्ग उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है। यह बजट भारत को 5 ट्रिलियन $ की इकोनॉमी बनाने में सहयोग करने व प्रदेश को 1 ट्रिलियन $ की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। ”

भंडारी

वार्ता

image