Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रसायनिक धूमन कर सकता है चायनीज सामान को कोरोना मुक्त

मेरठ, 20 फरवरी (वार्ता) जानलेवा कोराना वायरस का भय भले ही दुनिया भर में व्याप्त हो लेकिन चीन से आयातित सामान को रसायनिक धूमन से विषाणु मुक्त किया जा सकता है।
वरिष्ठ सूक्ष्म जीवविज्ञानी, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इंडियन साइंस कांग्रेस के पर्यावरण विज्ञान अध्यक्ष एवं मेरठ के शोभित विश्वविद्यालय के कलपति डा. अमर प्रकाश गर्ग ने गुष्वार को यहां यूनीवार्ता को बताया कि फिलहाल चीन से आयातित कच्चे माल तथा अन्य सामान को रसायनिक धूमन (फ्यूमिगेशन) विधि से विषाणु मुक्त करना संभव है और यही विधि एन्थ्रेक्स वायरस की रोकथाम में भी बहुत कारगर साबित हुई थी।
डा गर्ग ने बताया कि एक प्लेट पर रुई रखकर उसके ऊपर करीब 2 ग्राम पोटेशियम परमैगनेट (लाल दवा) रख दी जाये और जैसे ही ऊपर से फॉर्मेलीन डाली जायेगी तो धुआं निकलना शुरु हो जायेगा। उन्होंने बताया कि आयातित सामान उस कमरे में रखकर दरवाजे बन्द कर दें और करीब एक घंटे बाद कमरे के दरवाजे खोल दें और पंखा चलाकर धुआं बाहर निकाल दें जिसके बाद तमाम सामान विषाणु मुक्त हो जायेगा।
सं तेज
जारी वार्ता
image