Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद में ओवैसी का पुतला फूंकने के आरोप में 21 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद,26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी का पुतला फूंकने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष और व्यापारी नेता समेत 21 लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ के काफी संख्या में लोग कचहरी पहुंचे थे। उन्होंने सांसद ओवैसी का पुतला फूंका था और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बाद उन लोगों द्वारा भड़काऊ बयानबाजी की गई थी। इससे एक धर्म विशेष की आस्था का अपमान भी किया गया।
उन्होंने इसके बाद ही सतीश ढल, राहुल सिंह, पुलकित शर्मा, अतुल भटनागर, अमरदीप, पोपड लाल, हनरी सैनी, तारा चंद्र सैनी, करन सैनी, रवि चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, पंकज बाबू, नरेश श्रीमाली, विनोद कुमार, रचित अग्रवाल, व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल, जयदेव यादव, आकाश वर्मा, रणजीत कौर व मुन्नालाल सैनी के खिलाफ कैंप चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
सं त्यागी
वार्ता
image