Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सिद्धार्थनगर में मिला मलेशिया से आया संदिग्ध

सिद्धार्थनगर 8 मार्च( वार्ता) नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना-वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बर्डपुर निवासी पीड़ित 27 वर्षीय युवक मलेशिया में नौकरी करता है और एक हफ्ते पहले ही घर लौटा है। चार डॉक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य परीक्षण में जुटी है जबकि उसके लार का नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।
सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध मरीज के मलेशिया से लौटने के दौरान नई दिल्ली और लखनऊ एयरपोर्ट पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। घर आते ही उसे तेज बुखार आया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद शनिवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित संदिग्ध मरीज के पूरे परिवार को जिला अस्पताल में अपनी निगरानी में रखा है।
सं विनोद
वार्ता
image