Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दोहरीकरण के कारण कुछ गाड़िया होंगी निरस्त

गोरखपुर 14 मार्च (वार्ता) रेल प्रशासन ने कछवा रोड-माधोसिंह खंड के दोहरीकरण के कारण कुछ गाड़ियों काे निरस्त कर दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि 21 मार्च को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस, 15 एवं 22 मार्च को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, 15 से 26 मार्च तक 55127/55128 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी ,22 से 26 मार्च तक 55126/55129 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी,25 एवं 26 मार्च को 55125/55130 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी ,24 एवं 25 मार्च को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस तथा 25 एवं 26 मार्च को कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह अहमदाबाद से 20 मार्च को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते, कोल्हापुर से 19 मार्च को चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते, उधना से 21 एवं 24 मार्च को चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते, दानापुर से 22 एवं 25 मार्च को चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज छिवकी के रास्ते, दरभंगा से 22 से 24 मार्च तक चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई प्रयागराज जंक्शन के रास्ते तथा धनबाद से 23 मार्च को चलने वाली 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि अहमदाबाद से 22 मार्च को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते, पटना से 24 मार्च को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते ,आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मार्च को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते, दरभंगा से 25 मार्च को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसकिे अलिावा 15 से 26 मार्च तक 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
उदय भंडारी
वार्ता
image