Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मास्क की कालाबाजारी पर रोक के लिए छापेमारी

देवरिया,14 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचने के लिये मास्क की बिक्री पर जारी कालाबाजारी पर रोक लगाने की कवायद के तहत शनिवार को मेडिकल दुकानों पर छापेमारी की।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई जिसमें कहा गया कि एन95, 3 और 2 प्लाई मास्क ड्रग्स एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत नहीं आते हैं लेकिन शिकायत मिली है कि मास्क को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। कई दुकानदार मास्क की जमाखोरी कर रहे हैं और लोगों को नहीं दे रहे हैं।
इन शिकायतों को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने चार टीमों का गठन कर अलग अलग क्षेत्रों/शहर के विभिन्न कैमिस्ट शॉप, मेडिकल शॉप पर छापेमारी कराई गई । छापेमारी के दौरान किसी शॉप पर कालाबाजारी होना नहीं पाया गया।
श्री किशोर ने बताया कि छापेमारी का कार्य गठित टीम द्वारा आगे भी किया जाता रहेगा। हैंड सेनेटाइजर, डिस्पोजल मास्क, एन-95 मास्ट अन्य दवाइयों से संबंधित किसी भी प्रकार की ब्लैक मार्केटिंग या होल्डिंग पाई जाने पर विक्रेताओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
सं प्रदीप
वार्ता
image