Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में सेना में भर्ती के मामले की सीबीआई जांच शुरू

हमीरपुर में सेना में भर्ती के मामले की सीबीआई जांच शुरू

हमीरपुर 18 मार्च(वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाकर तीन साल पहले सेना में भर्ती हुए 34 लोगों के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने जाँच शुरू कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि वर्ष 2016 में 34 लोगों ने कुरारा, मौदहा क्षेत्र से प्रधान व लेखपालों की मदद से फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनाकर सेना में भर्ती हो गए थे। नौकरी में ज्वाइंग करने के बाद सत्यापन में पोल खुल गयी। ज्यादातर लोग नौकरी छोड़ कर भाग गए।

उन्होंने बताया कि दो साल पहले सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने कुरारा मौदहा जाकर कॉमन सेन्टरों की जांच की तो हड़कम्प मच गया। बुधवार दोपहर सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने अचानक पहुचकर कुरारा क्षेत्र के देवीगंज, जाखेला बचरौली तथा पतारा गांवों के ग्राम प्रधानों व सम्बंधित लेखपालो को बुलाकर जानकारी ली। वही पीसीओ संचालकों को भी तलब किया गया है।

सं भंडारी

वार्ता

image