Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में आपदा राहत घोटाले में एक और की हुई गिरफ्तारी

कुशीनगर 18 मार्च(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आपदा राहत राशि के करोड़ों रुपये के घोटाले में वांछित एवं फरार चल रहे विकास ठाकुर को एसआइटी ने बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा पडरौना के समीप गिरफ्तार किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के छावनी पूर्वी निवासी विकासी ठाकुर के खाते में भी आपदा राहत राशि के घोटाले की रकम ट्रांसफर की गई थी। जांच में घोटाले की धनराशि का विकास द्वारा उपभोग किए जाने की पुष्टि हुई थी। मामले की जांच कर रही एसआइटी को पता चला कि वह बैंक आफ महाराष्ट्र शाख पडरौना के समीप मौजूद है। मौके पर पहुंचकर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि अगस्त 2018 में आपदा राहत राशि के दो करोड़ 20 लाख 40 हजार 901 रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी। तत्कालीन ओसी बिल्स प्रभारी विपिन कुमार की तहरीर पर पडरौना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान विकास ठाकुर की भूमिका प्रकाश में आई है। पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी पर वह नहीं मिला। वह दो वर्षों से फरार चल रहा था।
इस मामले में शामिल दस आरोपितों को अब तक जेल भेजा जा चुका है।
सं भंडारी
वार्ता
image