Friday, Mar 29 2024 | Time 10:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्पीड़िन के शिकार चिकित्साकर्मियों को पुलिस देगी सुरक्षा

लखनऊ 25 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर मकान मालिक और पड़ोसियों द्वारा चिकित्सक और मेडिकल कर्मियों के उत्पीड़न की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया है कि ऐसी शिकायत मिलने पर संबधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी को इस आशय के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि डाक्टर और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किये जायें ताकि उनको किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
श्री अवस्थी ने पुलिस प्रमुख को लिखे खत में कहा है “ यह संज्ञान में आया है कि कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टर औश्र मेडिकल स्टाफ को उनके पड़ोसी परेशान कर रहे है और घर छोड़ने का दवाब बना रहे है। कुछ मकान मालिकों ने किराये पर रह रहे डाक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को घर खाली करने को कहा है। इस तरह की घटनाये स्वीकार नहीं की जा सकती। पुलिस इन डाक्टरों और चिकित्साकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराये जिसकी उनको जरूरत है। ”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी लाकडाउन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों से भयग्रस्त नहीं होने की अपील कर चुके है। उन्होने कहा कि 12 हजार वाहन लोगों की जरूरतों का सामान घरों तक पहुंचाने के लिये लगाये गये है।
उन्होने कहा “ मैं अपील करता हूं कि लोग जरूरी वस्तुओं की खरीद के लिये बाजारों में नहीं जाये। यह आपके , आपके परिवार और शुभचिंतकों के हित में है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में दूध,सब्जी और दवाई का भंडारण है। लोगों को चिंता की कोई जरूरत नहीं है। वह बाहर कतई नहीं जाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। ”
इस बीच सरकार ने लाकडाउन अवधि के दौरान नई गाइडलाइन जारी की। उधर डीजीपी एच सी अवस्थी ने दावा किया कि पूरे राज्य में लाकडाउन का अक्षरश: पालन कराने के लिये 6044 बैरियर बनाये गये है।
श्री अवस्थी ने कहा कि इस दौरान दो लाख 150 वाहनो की चेकिंग की गयी और 49 हजार 74 वाहनो से एक करोड़ एक लाख 47 हजार 700 रूपये वसूले गये। इस अवधि में 3679 वाहन जब्त भी किये गये जबकि 2089 लोगों को लाकडाउन का उल्लघंन करने पर बुक भी किया गया।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image