Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश योगी एनएसए तीन अंतिम लखनऊ

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव कृषि तथा प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को निर्देश दिये कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए लाॅकडाउन की स्थिति में गेहूं और आलू की तैयार हो रही फसल के प्रोक्योरमेंट की कार्ययोजना बनायी जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मण्डियों में सब्जी आदि की आवक बनी रहे और उसका घर-घर वितरण भी किया जा सके।
उन्होंने प्रमुख सचिव पशुपालन को दूध की आवक और वितरण तथा पशुओं के चारे की आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी उपस्थित थे।
प्रदीप
वार्ता
image