Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सेनेटाइजर और मास्क बनाने वाली चार कम्पनियों को दिए लाइसेंस

सहारनपुर, 26 मार्च (वार्ता)सहारनपुर मंडल की बडी आबादी और कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर चार कम्पनियों को सेनेटाइजर एवं मास्क बनाने के लिए लाइसेंस जारी किए गए है। मंडल कमिश्नर संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मंडल की तीन कंपनियों को हैंड सेनेटाइजर निर्माण
के लिए लाइसेंस दिए गए है और उनसे तत्काल काम शुरू करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि खाद एवं औषधि विभाग ने उनके निर्देशों के अनुपालन में चार इकाइयों को लाइसेंस जारी किए है। इनमें दो इकाई मैसर्स स्वेगा लैबोरेटीज लिमिटेड तथा मैस्कोट फार्मास्यूटिकल्स मुजफ्फरनगर और मैसर्स बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड तथा दि कापरेटिव कंपनी लिमिटेड सहारनपुर में स्थित है। स्वेगा लेबोरेटीज ने चार हजार सेनेटाइजर की बोतल बनाकर तैयार कर ली है। बाकी तीन इकाइयों ने भी निर्माण शुरू कर दिया है। बजाज कंपनी सेनेटाइजर के बडे पैक जैसे पांच लीटर, 10 लीटर,
20 लीटर, 50 लीटर, 100 लीटर और 200 लीटर बिक्री के लिए उपलब्ध करेगा।
उन्होंने बताया कि इन तीनो जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ड्रग विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों, कस्बो और गांवों मे मोबाइल वैन के जरिए लोगोें को रियायती दर पर सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
सं तेज
वार्ता
image