Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अन्य राज्यों में बसे यूपी के लोगों की मदद के लिये 28 नाेडल अधिकारी नियुक्त

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) देश के अन्य राज्यों में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के बाशिंदो की सहायता के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 नोडल अफसरों की तैनाती की है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि तैनात किए गए नोडल अधिकारी अलग अलग राज्य के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वहां उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का काम करेंगे। हर एक नोडल प्रशासनिक अफसर के साथ एक-एक आइपीएस अधिकारी को भी तैनात किया गया है, जो इन राज्यों में यूपी के लोगो की दिक्कतों को दूर करेंगे।
उन्होने बताया कि कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में यूपी के लोगों को सुरक्षा दिलाने का दायित्व लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को सौंपा गया है वहीं केरल की जिम्मेदारी महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन मिनिस्ती एस को दी गयी है।
दिल्ली,जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख राज्य में बसे यूपी के लोगों की दिक्कतों का समाधान ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण करेंगे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,कर्नाटक,पंजाब,पश्चिम बंगाल,राजस्थान, हरियाणा,बिहार,गुजरात,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,उड़ीसा,तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों के लिये भी अधिकारी नियुक्त किये गये है।
प्रदीप
वार्ता
image