Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में कोरोना का कोई संदिग्ध नहीं

कुशीनगर 29 मार्च (वार्ता) दिल्ली समेत अन्य राज्यों से घर वापसी कर रहे श्रमिकों की बड़ी तादाद के बावजूद पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिछले तीन दिनो से कोई कोरोना संदिग्ध नहीं मिला है।
अधिकृत सूत्रों ने रविवार को बताया कि तीन दिन से यहां कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल नहीं पहुंचा है, जबकि विदेशों से 131 और देश के विभिन्न प्रांतों से 5009 लोग अपने घरों को वापस आ चुके हैं। जिला प्रशासन बाहर से आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हे क्वारांटाइन कर रहा है जिससे जिले में संक्रमण फैलने की आशंका न हो।
उन्होने बताया कि अब तक जिले की सीमा में प्रवेश करने वालों में सुकरौली क्षेत्र के 610, हाटा के 666, कसया के 85, फाजिलनगर में 336, तमकुही में 334, तरयासुजान में 322, दुदही में 468, कुबेरस्थान, कुबेरस्थान में 459, रामकोला में 479, कप्तानगंज में 197, खड्डा में 199, मोतीचक में 294, नेबुआ नौरंगिया में 355 और विशुनपुुरा ब्लॉक के गांवों में 205 लोग शामिल हैं।
स्वास्थ्य टीम ने 25 से 28 मार्च के बीच 4576 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। जांच में सभी स्वस्थ पाए गए हैं। जिले की 11 औद्योगिक इकाइयों में फैक्ट्री परिसर में ही मजदूरों के भरण-पोषण की व्यवस्था की हुई हैं। यहां 11 बाहरी तथा शेष स्थानीय मजदूर हैं। फैक्ट्रियों की ओर से इनमें 18 मजदूरों को पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
image