Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में लाॅकडाउन के आदेश की अनदेखी करने वाले 135136 लोगों का चालान

लखनऊ,30 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लाॅकडाउन के आदेशों की अनदेखी करने वाले 135136 वाहन चालकों का आज चालान किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने लॉकडाउन के सिलसिले में दिए गये आदेश के क्रम में लगाये गये 5244 बैरियर एंव नाकाें पर 678350 वाहन चेक किये गये । उन्होंने बताया कि गैरजरुरी वाहन लाने वाले 135136 लोगों का चालान किया।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 10965 वाहनों को सीज किया गया। आदेश की अनदेखी करने के कारण वाहन चालकों से 2,96,74,059 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया। उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले 5561 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। उन्होंने बताया कि इनके अलावा ई सी एक्ट के तहत 41 मामले दर्ज कराये गये।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए देश्व्यापाी लॉकडाउन के चलते प्रदेश में घर रहने के आदेशों की अवहेलना करने वालों की संख्या बढ़ रही है और उनका चालन किया जा रहा हैं ।
त्यागी
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image