Friday, Mar 29 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में 45,299 लोगों की हुई थर्मल स्कैनिंग

वाराणसी, 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार तक 45299 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेशों से वाराणसी के गांव में रह रहे लोगों की थर्मल स्कैनिंग मंगलवार को शुरू की गई। पहले दिन 92 लोगों की स्कैनिंग की गई।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि ग्रामीण अंचल के ऐसे व्यक्तियों जो भारत के बाहर किसी अन्य देश से आकर गांव में रह रहे हैं, उनकी भी थर्मल स्कैनिंग आज से प्रारम्भ कर दी गयी। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं ग्राम्य विकास विभाग के फील्ड स्तर के कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड स्तरीय सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 2-2 थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि थर्मल स्कैनिंग के दौरान संदिग्ध मरीजों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एवं बीएचयू के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के आइसालेशन वार्ड में रखकर उसके नमूना संग्रह, उपचार इत्यादि की जा रही है।
श्री शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दो सचल चिकित्सकीय दलों द्वारा होटल जसलोक, ओकारेश्वर ट्रस्ट, बड़ी गैबी, गौडि़यामठ सोनारपुरा, राधा स्वामी सत्संग साम्याबाग कबीरचौरा, माता अन्नपूर्णा आन्ध्रा आश्रम, होटल विनोद, साइकिल स्वामी आश्रम, श्री काशी आन्ध्रा आश्रम, आन्ध्रा आश्रम, श्री पुरूषोत्तम डी 47/205 रामापुरा, रमना मवैया गढ़वाघाट, में आश्रय लिये हुये अन्य राज्यों एवं जिलों से आये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवश्यक दवायें दी गयी तथा उन्हे होम कोरोनटाइन करते हुयें 'क्या करें क्या न करें' की जानकारी दी गयी तथा हैण्डबिल वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा तमिलनाडु, गुजरात, तेलांगाना, आन्ध्रप्रदेश, हैदराबाद इत्यादि राज्यों से पहले से आये एवं इन आश्रमों मे ठहरे व्यक्तियों तथा मीरजापुर जिलों के 139 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डा0 राहुल सिंह एवं डा0 राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दो चिकित्सकीय टीमोंं द्वारा डूडा आश्रय स्थल परमानन्दपुर तथा डूडा आश्रय स्थल सिकरौल में रूके हुये 78 व्यक्तियों व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाएं इत्यादि दी गयी।जिले में 381 व्यक्तियों को सरकारी कोरोनटाईन किया गया। स्थायी एवं अस्थायी रूप से वाराणसी एवं अन्य जिलों एवं राज्यों के अब तक 1419 व्यक्तियों को सरकारी कोरोनटाइन किया गया। वाराणसी के 252 व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन किया गया। अब तक कुल 1419 व्यक्तियों को होम कोरोनटाईन किया गया। अब तक कुल 45299 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 03 नये संदिग्ध मरीज भर्ती हुये। वर्तमान में कुल 05 संदिग्ध मरीज भर्ती है। पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में वाराणसी के आज 04 नये मरीज भर्ती हुये, पूर्व से 02 पुष्ट मरीज सहित वर्तमान में कुल 22 मरीज भर्ती है। आज माइक्रोबायोलाजी विभाग बी0एच0यू0 में 08 नये नमूने जांच के लिए भेजे गये, जिनमें सर सुन्दर लाल चिकित्सालय से 03 नमूने तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से 05 नमूने संग्रह कर माइक्रोबायोलाजी विभाग में भेजे गये। अब तक कुल 141 नमूने वहां भेजे गये हैं जिनमें 02 नमूना पाजिटिव मिला है।
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध मरीजों के लिये पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है। जिसमें जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है। जिले के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है। आज सर्दी जुकाम, बुखार के 527 मरीज देखे गये।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 मशीनों द्वारा हाइपो क्लोराइड, 28 स्थानों पर, और एण्टीलारवल 07 मशीनों द्वारा 23 स्थानों पर छिड़काव किया गया। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईक के माध्यम से द्वारा जन सामान्य को 'क्या करें-क्या ना करें' की जानकारी दी जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हैण्डबिल बॉटे जा रहे है तथा आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा 'क्या करें - क्या न करें ' की जानकारी दी जा रही है।
स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग इत्यादि को जन सामान्य को समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग से हैण्डबिल उपलब्ध कराया गया है, तथा उनके द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है।
सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तीयों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टी लार्वा छिड़काव इत्यादि की जानकारी ली जा रही है।
वीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image