Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवबंद में 12 इंडोनेशियाई नागरिक क्वारंटाइन में भेजे गये

सहारनपुर/देवबंद 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में पिछले 17 दिनों से छिपे इंडोनेशिया के 12 नागरिकों को पुलिस प्रशासन ने मंगलवार शाम एक मेडिकल कालेज से ढूढ़ निकाला और सभी को क्वारंटाइन कर दिया।
मंडलायुक्त संजय कुमार ने यूनीवार्ता को बताया कि पिछली 14 मार्च से देवबंद के जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज में चुपचाप छिपे इडोनेशिया के 12 लोगो को पुलिस ने ढूढ़ निकाला और आईआईटी के रूडकी कैम्पस में क्वारंटाइन कर दिया।
उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम जतन कर रहे जिला प्रशासन ने संदिग्धों की पहचान के लिये अभियान छेड़ रखा है। जारी लाकडाउन के दौरान विदेशी मूल के इन नागरिकों ने एक मेडिकल कालेज में शरण ले रखी थी। प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तो उन्होने सहारनपुर जिला अस्पताल से सीएमओ डाक्टर बीएस सोढी के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम को देवबंद भेजा।
मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन सभी को सहारनपुर आईआईटी रूडकी कैम्पस में भेजकर क्वारंटाइन कर दिया। कमिश्नर संजय कुमार ने कहा कि सहारनपुर मंडल में विदेश और बाहर से आए हुए सभी लोगों को अपनी जानकारी प्रशासन को देने के लिये कहा गया है जिसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image