Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 1573 लोगों को चालान

लखनऊ,03 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1573 वाहन चालकों का आज चालान किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कटाई पुल, सदर बाजार, बाराबिरवा,सेक्टर-18,राणा प्रताप,उतरेठिया, डालीगंज, आईटी आदि चौराहाें एवंं तिराहों पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी,बिना नम्बर एवं रेड लाइट क्रास आदि के सम्बन्ध में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 706 और तीन सवारी में 22 लोगों का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गलत दिशा में चलने वाले 258 के अलावा सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 94 लोगों का चालान किया गया। इस दौरान जुर्माने के तौर पर 15 हजार 800 रुपये शमन शुल्क वसूल किये गये। इस दौरान दो वाहन सीज किये गये।
गौरतलब है कि कारोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए पूरे देश में किए गये लॉकडाउन के आदेश के बाद भी बड़ी संख्या में लोग कानून की अनदेखी कर घर से बाहर निकल रहे हैं।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image