Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नौ मिनट में बिजली की खपत में 30 हजार मेगावाट की कमी

लखनऊ 05 अप्रैल (वार्ता) कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों की एकजुटता और संकल्पबद्धता दिखाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार को नौ मिनट के लिये समूचे देश में हुये स्वेच्छा से किये गये ब्लैकआउट के दौरान बिजली की खपत 30 हजार मेगावाट की कमी दर्ज की गयी।
ऑल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि रात नौ बजे के पहले देश भर में लगभग 117000 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी जो नौ बजे के बाद 86000 मेगावाट तक घट गई। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में रात नौ बजे के पहले 13484 मेगावाट की खपत थी जो घटकर 9100 मेगावाट रह गई थी।
उन्होने बताया कि इस प्रकार पूरे देश में लगभग 31000 मेगावाट और उत्तर प्रदेश में लगभग 4384 मेगावाट की कमी आई।
श्री दुबे ने कहा कि मात्र नौ मिनट के इस दौर में ग्रिड को सामान्य रखना बिजली इंजीनियरों और कर्मचारियों के लिये चुनौतीपूर्ण था जिसमें वह सफल हुये है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image