Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में आदमखोर बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला

बहराइच, 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन रेंज में दहशत का पर्याय बने आदमखोर बाघ का निवाला बने ग्रामीण का शव सोमवार को क्षत विक्षत हालत में पाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुजौली थाना क्षेत्र के बर्दिया निवासी बारीक खान (60) रविवार को जंगल के बगल में स्थित अपने खेत में‌ बकरियां चरा रहा था कि तभी जंगल से निकले बाघ ने उन्हे अपना निवाला बना लिया। देर शाम तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने ग्रामीणो संग मिलकर उसकी तलाश शुरू किया। सोमवार को मृतक का शव घने जंगलो के बीच क्षत-विक्षत बरामद हुआ।
वन रक्षक विजय पाल ने बताया कि एक माह पूर्व जिस प्रकार वन वाचर का शव बरामद हुआ था, उसी प्रकार इस ग्रामीण का शव भी बरामद हुआ है।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना निदेशक दबीर हसन ने टीम के माध्यम से मृतक के क्रियाकर्म के लिये परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो की पुष्टि हो सकेगी।
सं दिनेश प्रदीप
वार्ता
image