Friday, Apr 19 2024 | Time 15:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ग्रिड फेल होने की अफवाहों को इंजीनियरों ने दिया करारा जवाब : श्रीकांत

लखनऊ 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोरोना के खिलाफ प्रकाश उत्सव में बिजली इंजीनियरों की अहम भूमिका की तारीफ करते हुये कहा कि उन्होने अपनी कार्य कुशलता से ग्रिड फेल होने की अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।
श्री शर्मा ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट लोगों ने अपने घर के बाहर रोशनी की, सिर्फ ट्यूब लाइट और बल्ब बंद किए जबकि बाकी सब बिजली उपकरण यथावत चलते रहे। इमरजेंसी सेवाएं यथावत चलती रहीं। इसका परिणाम ये हुआ कि आशंका या अफवाह फैलाने का जो लोग काम कर रहे थे कि ग्रिड फेल हो जाएगा और अंधेरा हो जाएगा उन्हें करारा जवाब मिला।
उन्होने कहा “ हम देश और प्रदेश के सभी जांबाज इंजीनियर्स को सैल्यूट करते हैं, उनका अभिनंदन करते हैं कि उन्होंने अपने काम को बाखूबी अंजाम दिया। शिद्दत से लगे, पूरी योजना तैयार की और उसका परिणाम ये हुआ कि कोरोना के खिलाफ जो जंग हमारे देशवासियों ने छेड़ी है प्रकाश का उत्सव करके उसको परास्त करने का जो लक्ष्य था, वह प्राप्त हुआ।
प्रदीप
वार्ता
image