Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना लीड उप्र दो लखनऊ

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के अनुसार आज शाम तक मिले नये मामलों में आगरा में 19,गाजियाबाद में दो,गौतमबुद्धनगर में तीन,कानपुर में एक,बागपत में दो,मेरठ में तीन,फिरोजाबाद में चार,हरदोई में एक, प्रतापगढ में तीन,सहारनपुर में छह,औरय्या में एक,मुजफ्फरनगर में चार और अमरोहा में दो मरीज शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि अब तक आगरा में 83,लखनऊ में 29,गाजियाबाद में 25,गौतमबुद्धनगर में 63,लखीमपुर खीरी में चार, कानपुर में नौ, पीलीभीत में दो,मुरादाबाद मे एक,वाराणसी में नौ,शामली में 17,जौनपुर में चार,बागपत में पांच, मेरठ में 38,बरेली में छह,बुलंदशहर में आठ,बस्ती में आठ,हापुड़ में तीन,गाजीपुर में पांच,आजमगढ में चार,फिरोजाबाद में 11,हरदोई में दो,प्रतापगढ में छह, सहारनपुर में 20,शाहजहांपुर में एक,बांदा में दो,महाराजगंज में छह,हाथरस में चार, मिर्जापुर में दो,रायबरेली में दो,औरया में दो,बाराबंकी में एक,कौशांबी में दो,बिजनौर में एक,सीतापुर में 10,प्रयागराज में एक,मथुरा में दो, बदायूं में एक,रामपुर में पांच,मुजफ्फरनगर में चार और अमरोहा में दो मरीजा कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं।
उन्होने बताया कि कोरोना से मुक्ति पाकर स्वस्थ हुये मरीजों में आगरा के आठ,गाजियाबाद के तीन,नोएडा के 12, लखनऊ के पांच और कानपुर,शामली एवं पीलीभीत का एक एक व्यक्ति शामिल है। अब तक 7451 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 6953 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विदेश से आये हुए 63855 लोगों में से 43140 लोग 28 दिन की क्वारेंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लाॅक डाउन के दौरान पुलिस ने अब तक धारा 188 के तहत 12,236 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। अब तक कुल 31,216 लोग गिरफ्तार किये गये। प्रदेश में अब तक 13,35,147 वाहनाे की सघन चेकिंग में 19,579 वाहन सीज किये गये।
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 399 लोगों के खिलाफ 311 एफआईआर दर्ज करते हुए 137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 78 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है।
प्रदीप
जारी वार्ता
More News
image