Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी में कोरोना के चार नये मामले,कुल संख्या पहुंची 25

झांसी,10 मई ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश के झांसी में कोविड-19 के चार नये मामले रविवार को सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी ।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि 09 मई को लिए गए 35 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आज सुबह आई जिनमें 04 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 25 पर जा पहुंची थी। बीते रोज यह संख्या 21 थी। जबकि इन 25 मरीजों में से 02 संक्रमितों की मौत हो चुकी है वहीं 07 ऐसे भी मरीज हैं जिनकी दूसरी या तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वे स्वस्थ होने की ओर हैं। जल्द ही उन्हें कोरोना की दहशत से निजात मिल जाएगी। इस प्रकार वर्तमान में मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई है।
नए मरीजों में पूर्व में संक्रमित हुए रोडवेज बस के चालक के परिवार के दो लोग,एक सिपाही और एक रिटायर्ड सर्विसमेन की पत्नी शामिल है। बीती शाम जिलाधिकारी ने 07 लोगों के कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने की राहत भरी खबर सुनायी थी साथ ही सबसे पहली संक्रमित महिला को भी देर रात तीसरा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उसके घर के लिए रवाना कर दिया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि नए बढ़े हुए मामलों में पूर्व में मजदूरों को छोड़ने गए कोरोना संक्रमित पाए गए बीएचईएल निवासी रोडवेज चालक के परिवार के दो लोगों के साथ साथ पैरामेडिकल काॅलेज में क्वारंटीन हुए मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ एक सिपाही भी शामिल है जबकि चौथी संक्रमित सेना के अस्पताल में भर्ती रिटायर्ड सर्विसमेन की पत्नी है जो सीपरी के रावतपुरा काॅलोनी निवासी बताई जा रही है। इससे पूर्व क्वारंटीन में रह रहे लोगों की सुरक्षा में लगे दो और सिपाही भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जो बीते रोज आई दूसरी रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं। चार नए मामले बढ़ जाने से प्रशासन सकते में है। जिलाधिकारी ने संबंधित मरीजों के क्षेत्रों को सील करते हुए उस क्षेत्र के लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने जनपद वासियों से अपने घरों पर सावधानीपूर्वक रहने का आग्रह करते हुए संदिग्ध क्षेत्रों की चौकसी बढ़ाने और लोगों के रेण्डमली नमूने लिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
जनपद में कोरोना की शिकार सबसे पहले ओरछा गेट निवासी 59 वर्षीय महिला हुई थी हालांकि वह मेडिकल काॅलेज में अपने घुटनों का उपचार कराने गई थी। यह महला कोरोना से लड़ते हुए उस पर जीत हासिल कर बीती रात अपने घर लौटी। इस दौरान जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी,मेडिकल काॅलेज प्राचार्या साधना कौशिक,सीएमएस डा हरिश्चन्द्र और पैरामेडिकल काॅलेज निदेशक डा.एनएस सेंगर समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कमला की कोरोना टेस्ट की तीसरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसे फूल देकर उसकी कोरोना विजय का जश्न मनाया और तालियां बजाकर उसे घर के लिए रवाना किया।
सोनिया
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image