Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-आनंदीबेन कोरोना दो अंतिम लखनऊ

राज्यपाल ने कहा कि आज के परिदृश्य में सभी शिक्षाविद अपने दूर-दराज में स्थित विद्यार्थियों से सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश में लगातार लगे हुए हैं। इस संदर्भ में यदि देखा जाए तो इस परिस्थिति के आंकलन और विश्लेषण करने का न/न यह केवल उचित अवसर है, बल्कि वाली पीढ़ियों के अध्ययन की दशा एवं दिशा को तय करने का भी समय है। ज्ञान-धारक के रूप में एक शिक्षक की धारणा जो अपने विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करती है, अब 21वीं सदी की शिक्षा के उद्देश्य के लिए फिट नहीं है, विशेष रूप से सीखने के चार स्तम्भों ज्ञानयोग, कर्मयोग, सहयोग और आत्मयोग के परिप्रेक्ष्य में अब जब छात्र अपने फोन, टेबलेट अथवा कम्प्यूटर से ज्ञान अर्जित करने एवं तकनीकी कौशल सीखने में सक्षम हैं, तो अब कक्षा में एक शिक्षाविद की भूमिका को पुनःपरिभाषित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आज शिक्षा देने के लिए प्रौद्योगिकी का व्यापक प्रयोग आवश्यक हो गया है। शैक्षणिक संस्थान उपलब्ध तकनीकी सामथ्र्य एवं संसाधन का उपयोग कर सभी क्षेत्रों के छात्रांे हेतु दूरस्थ शिक्षा सामग्री के विकास के लिए बाध्य हो रहे हैं। छात्रों के लिए शिक्षा तक पहुँच सम्भव हो सके, इसके लिए दुनिया भर के शिक्षाविदों को नयी सम्भावनाओं के साथ-साथ नये तरीकों एवं इन्हंे पूर्ण तन्मयता के साथ पूरा करने की चेष्टा करनी होगी।
इस अवसर पर प्रो0 सतीश कुमार त्रिपाठी प्रेसिडेन्ट बफैलो यूनिवर्सिटी अमेरिका, प्रो0 अजय कपूर प्रति कुलपति स्वीनबर्न, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाॅजी आस्ट्रेलिया, प्रो0 रिचर्ड फोलैट उप प्रति कुलपति सेसेक्स यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम, प्रो0 स्टीफन ओडेन वार्ड प्रो वाईस डीन कैमनीज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाॅजी जर्मनी, प्रो0 संजय गोविन्द धांदे पूर्व निदेशक आईईटी कानपुर, प्रो0 एम पी पुनिया वाइस चेयरमैन ए आई सी टी ई नई दिल्ली, प्रो0 थाॅमस स्टोन प्रधानाचार्य टेक्नोलाॅजिकल यूनिवर्सिटी, डबलिन आयरलैण्ड, श्रीमती राधा एस0 चौहान प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, उत्तर-प्रदेश,प्रो0 विनय कुमार पाठक कुलपति, डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय , प्रो0 विनीत कंसल वेबिनार संयोजक एवं प्रति कुलपति डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ कुलपति गण, संस्थानों के चेयरमैन, निदेशक, डीन और अन्य सम्मानित जन भी ऑनलाइन उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image