Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश मौर्य कोरोना दो अंतिम लखनऊ

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रयागराज के उद्यमियो ने बताया कि फैक्ट्री बंद होने पर विद्युत का जो फिक्स्ड चार्ज लगाया जा रहा है ,उसको माफ करने पर विचार किया जाए। श्री मौर्य ने कहा कि जिन औद्योगिक संस्थानों को चालू किया जा रहा है ,उनमें प्रवासी स्पेशलिस्ट कामगारों से मदद ली जा सकती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रयागराज व्यापार मंडल, बिल्डर्स एसोसिएशन, इंडस्ट्री एसोसिएशन, आईटी सेक्टर के लोगों, बिजली एसी व प्लंबर की दुकानों के लोगों, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, ट्रांसपोर्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के व्यापारियों, सीमेंट, सरिया कपड़ा व कास्मेटिक की दुकानों के लोगों, फर्नीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बतायी।
श्री मौर्य ने कहा कि सभी की समस्याओं का संज्ञान लिया गया है और सरकार द्वारा इस संबंध में गाइडलाइन का पालन करते हुए सकारात्मक व सार्थक हल निकालने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने यह भी सुझाव दिया कि दुकानों को अल्टरनेट रूप में खोलने की अनुमति दी जाए या एक दिन सड़क के एक तरफ वह दूसरे दिन सड़क के दूसरी तरफ के लोगों को दुकान खोलने या आधे दुकानदारों को प्रथम पहर मे तथा आधे दुकानदारों को दूसरे पहर में दुकानें खोलने की अनुमति देने का सुझाव दिया गया।
यूपीएसआईडीसी द्वारा औद्योगिक इकाइयों पर बढ़ाए गए मेंटेनेंस चार्ज को कम करने का भी अनुरोध उद्यमियों ने किया गया। निजी क्षेत्र के बिल्डरों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। प्लंबरिंग एसी व बिजली के सामान की दुकाने खोलने का भी अनुरोध किया गया। कुछ लोगों ने यह भी सुझाव रखा कि जब वर्क फ्रॉम होम हो रहा है और ई लर्निंग हो रही है , तो आईटी क्षेत्र की दुकानों, लैपटॉप आदि की दुकानें भी खुलनी चाहिये। होटल इंडस्ट्री के लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखते हुए होटल को इंडस्ट्री का दर्जा देने की मांग की।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image