Friday, Mar 29 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश कारोबार सुधार दो अंतिम लखनऊ

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन ने कहा कि यह कदम जिलों के बीच व्यावसायिक माहौल को सुधारने की प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करेगा, जो भविष्य में उत्तर प्रदेश राज्य के लिए ईज़ आफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में सुधार करने में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी, क्योंकि इस वर्ष राज्यों की रैंकिंग उद्यमियों और निवेशकों की प्रतिक्रिया पर आधारित होगी।
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने कहा, “राज्य में उद्योगों और निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए हाल ही में उठाए गए अन्य कदमों, जैसे- नई निवेश प्रोत्साहन एजेंसी का सृजन, नीतियों की समीक्षा व संशोधन और राज्य स्तर पर ईज़ आफ डूइंग बिज़नेस के सुधारों के साथ जिला स्तर पर सुधारों के कुशल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना अतिआवश्यक है।”
श्री कुमार ने बताया कि जिलों की रैंकिंग के लिए डेटा बिंदु निवेश मित्र पोर्टल होगा, क्योंकि इस डेटा को ऑनलाइन करने के लिए निवेश मित्र पर पहले से ही प्रासंगिक प्राविधान कर लिए गए हैं। रैंकिंग करने के लिए समस्त जिलों को दो व्यापक श्रेणियों में विभाजित किया गया है - पहली श्रेणी में वे जिले शामिल होंगे, जहां इकाइयों को स्थापित करने या संचालन के लिए स्वीकृतियों के लिये निवेश मित्र पर 2,000 से अधिक आवेदन प्राप्त होंगेे और दूसरी श्रेणी में शेष जिले शामिल होंगे, जहां निवेश मित्र पर 2,000 से कम आवेदन आएंगे।
पिछली फरवरी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 17 जिले ऐसे थे, जहां निवेश मित्र पोर्टल पर 2,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इनमें बुलंदशहर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, आगरा, सहारनपुर, मथुरा, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, हापुड़, कानपुर और मुरादाबाद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य का सिंगल विण्डो पोर्टल - निवेश मित्र भी ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस सुधारों का ही हिस्सा है। यू.पी. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री ने निवेश मित्र के उन्नत संस्करण का उद्घाटन किया था। वर्तमान में निवेश मित्र के माध्यम से 20 विभागों की 146 सेवाएं उपलब्ध हैं।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image