Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में कारोबार को आसान बनाने की सुधार प्रक्रिया तेज

लखनऊ, 14 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने और निवेश को आकर्षित करने के क्रम में कारोबारी गतिविधियों को आसान बनाने के लिये सुधार लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि रोजगार सृजन के साथ व्यवसायों और उद्योगों को सुचारू रूप से फिर से शुरू करने के लिए हाल ही में किए गए उपायों की कड़ी में सरकार ने अब जिला स्तर पर व्यवसाय में सुगमता यानी ईज़ आफ डूइंग बिज़नेस के लिये सुधारों को लागू करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
इस सम्बंध में आज जारी एक शासनादेश में सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में ईज़ आफ डूइंग बिज़नेस के सुधारों का प्रभावी अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। इस प्रयोजन से तीन मानकों में अर्जित प्रतिशत् के आधार पर सभी 75 जिलों की हर माह रैंकिंग की जाएगी।
उन्होने बताया कि सिंगल विण्डो पोर्टल-निवेश मित्र पर उद्यमियों से प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निस्तारण किया जायेगा जबकि निवेश मित्र उपयोगकर्ता का ‘संतोषजनक फीडबैक तथा निवेश मित्र पर उद्यमियों से प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निस्तारण किया जायेगा।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी जिला-स्तरीय उद्योग बंधु बैठकों की अध्यक्षता करते हैं और उन्हें निवेश मित्र का यूज़र आईडी और पासवर्ड पूर्व में ही प्रदान कर दिया गया है ताकि वे निवेश मित्र पर आवेदनों और उनके निस्तारण का अनुश्रवण कर सकें।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सरकार को पूरा विश्वास है क़ि जिलों में ईज़ आफ डूइंग बिज़नेस के सुधारों को लागू करने की रैंकिंग के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर समान रूप से उद्यमियों को प्रभावशाली सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
प्रदीप
जारी वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image