Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

औरैया, 14 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पिछले एक सप्ताह से पुलिस द्वारा तीन गांवों की जनता के साथ किये जा रहे उत्पीड़न को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि यदि शीध्र तीनों मामलों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश नहीं हुए तो वह जनता के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
दीपू सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पिछली नौ मई से अयाना, पूठा व मुचा दहगांव गांवों की महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के साथ संबंधित थानों की पुलिस द्वारा मारपीट कर क्रूर व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विकासखंड औरैया के अयाना गांव के लोगों को पुलिसकर्मियों ने नौ मई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसी प्रकार विकास खण्ड अजीतमल के ग्राम पूठा में भी पुलिस ने 12 मई को किया।
उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि यदि इन मामलों में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश नहीं किए गए तो वे ककोर में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
सं प्रदीप
वार्ता
image