Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में खनन से राजस्व बढ़ाने की कवायद जारी

लखनऊ 15 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार खनन के जरिये राजस्व में बड़ोत्तरी किये जाने की दिशा में संजीदगी से काम कर रही है।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के सचिव एवं निदेशक डा रोशन जैकब ने प्रदेश में अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण तथा मांग के अनुरूप उपखनिजों की उपलब्धता कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा है खनिज की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिये अधिकाधिक खनन पट्टा स्वीकृत किया जाना जरूरी है। खनन निदेशालय में प्राप्त सूचना के अनुसार बालू/मौरम/गिट्टी के 46 खनन क्षेत्रों के पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र ,राज्य स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण द्वारा जारी किए जा चुके हैं तथा निकट भविष्य में खनन क्षेत्रों की अनुलम्बित ईसी प्राप्त होना संभावित है ।
डा जैकब ने कहा कि मानसून सत्र में नदी तल के खनन पट्टों में खनन और निकासी प्रभावित होने के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर ऐसे खनन पट्टों का विलेख निष्पादित कराकर खनन संक्रिया शुरू की जाये। केन्द्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अंतर्गत पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया में डीएसआर महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
उन्होने बताया कि वर्तमान में यह जरूरी है कि उपयुक्त परामर्शदाता द्वारा जिलों में उपलब्ध उपखनिजों का विस्तृत तकनीकी सर्वेक्षण कराकर डीसीआर तैयार की जाए। डा जैकब ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून से पहले जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट को अद्यतन करने की व्यवस्था करायी जाये।
प्रदीप
वार्ता
More News
इटावा में भाजपा सांसद के खिलाफ उतरी पत्नी मृदुला कठेरिया

इटावा में भाजपा सांसद के खिलाफ उतरी पत्नी मृदुला कठेरिया

24 Apr 2024 | 8:09 PM

इटावा, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के मुकाबले उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला कठेरिया ने बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।इटावा, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के मुकाबले उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला कठेरिया ने बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

see more..
image