Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना उप्र दो अंतिम लखनऊ

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज मिले सर्वाधिक मरीज 44 बस्ती के है जबकि नोएडा में 31 नये मामलों ने दिल्ली से सटे जिले की चिंताये बढ़ा दी है। अलीगढ़ में 21,बुलंदशहर और फतेहपुर में 14-14,रामपुर में 13, आगरा,देवरिया और कौशांबी में 12-12,बहराइच, मुरादाबाद,लखनऊ और वाराणसी में 11-11 नये मामलों ने संबधित जिला प्रशासन की पेशानी में बल डाल दिये हैं। वैसे तो राज्य के सभी 75 जिलों में कोरोना के कदम पड़ चुके है लेकिन ललितपुर,महाेबा और बदायूं ने संक्रमण से उबर कर खुद को चौकन्ना बना रखा है।
पिछले कुछ दिनो से संक्रमण के नये मामलो से परेशान मेरठ में आज शांति रही और यहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया बल्कि 13 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये। हालांकि कानपुर में एक,सहारनपुर में एक, गाजियाबाद में दो,हापुड़ में चार,रायबरेली में छह,मथुरा में एक,बिजनौर में तीन,प्रयागराज में चार,प्रतापगढ़ और गाजीपुर में सात-सात,संतकबीरनगर में एक,गोंडा में पांच,लखीमपुर खीरी में तीन,बलरामपुर में पांच,मुजफ्फरनगर में एक,सुल्तानपुर में एक, मैनपुरी में आठ,मिर्जापुर में छह,पीलीभीत में नौ,महाराजगंज में तीन,श्रावस्ती में पांच,अंबेडकरनगर में दो,गोरखपुर में दो,बरेली में तीन,फरूखाबाद में दो,हरदोई में एक,चित्रकूट में एक,कासगंज और चंदौली में पांच-पांच,कुशीनगर में दो में दो मरीज सामने आये हैं।
पिछले 24 घंटो में मेरठ,फिरोजाबाद,वाराणसी,बस्ती और जालौन में एक एक कोरोना संक्रमित की मौत हुयी है। आज तक सबसे ज्यादा आगरा में 27,मेरठ में 20,कानपुर में आठ,लखनऊ में एक,नोएडा में पांच,फिराेजाबाद में पांच, गाजियाबाद में दो,मुरादाबाद में 11,वाराणसी में चार,अलीगढ़ में आठ,बस्ती में दो,बुलंदशहर और हापुड़ में एक एक, मथुरा में चार,बिजनौर,प्रयागराज,प्रतापगढ में एक एक,जालौन में दो,संतकबीरनगर में चार,अमरोहा में एक,झांसी में चार, मैनपुरी में दो,श्रावस्ती में एक,बरेली में एक, आजमगढ,एटा,कानपुर देहात,कुशीनगर महोबा और ललितपुर में एक एक मरीज की मौत हो चुकी है।
राज्य में फिलहाल सबसे ज्यादा 187 एक्टिव मामले आगरा में है जबकि मेरठ में 156,लखनऊ में 73,कानपुर में 40, नोएडा में 97,सहारनपुर में 28,फिरोजाबाद में 21,गाजियाबाद में 60,मुरादाबाद में 39,वाराणसी में 48,अलीगढ में 42, बस्ती में 66,बुलंदशहर में 35,हापुड में 44,रामपुर में 61,बहराइच में 44,रायबरेली में 11,संभल में 34,मथुरा में 15, सिद्धार्थनगर में 30,प्रयागराज में 32,प्रतापगढ में 32,गाजीपुर में 37,जालौन में 36, संतकबीरनगर में 11,शामली में 10,गोंडा में 22,लखीमपुर खीरी में 30,सीतापुर में 13,बलरामपुर में 31,जौनपुर में 22,बाराबंकी और कौशांबी में 27-27, सुल्तानपुर में 25,अमेठी में 26, देवरिया में 22,कन्नौज में 18,मैनपुरी में 14,मिर्जापुर में 15,पीलीभीत में 20,फतेहपुर में 22, महराजगंज और श्रावस्ती में 16-16,अंबेडकरनगर में 21, गोरखपुर में 19,फरूखाबाद में 20,हाथरस में 12,हरदोई में 17, चित्रकूट में 13,कासगंज में 10,बलिया और चंदौली में 12-12 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं।
प्रदीप
वार्ता
More News
सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

23 Apr 2024 | 6:39 PM

सहारनपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमे सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

see more..
image