Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1215 लोगों का चालान

लखनऊ, 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1215 लोगों का आज मैनवल एवं ई-चालान किया ।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज हज़रतगंज, बर्लिंगटन, चारबंग, केकेसी, डालीगंज, आईटी,1090, समता मूलक, लालबत्ती, अहिमामऊ, तेलीबाग, पिकेडलीआदि विभिन्न चौराहों/तिराहों पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर एवं रेड लाइट क्रास आदि के सम्बन्ध में वाहन चेकिंग की गई।
इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 850 और तीन सवारी बैठाने पर 20 लोगों का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गलत दिशा में चलने वाले 108 के अलावा सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 187 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 50 लोगों के चालान किए गये इस दौरान जुर्माने के तौर पर 70 हजार 400 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये गये।
त्यागी
वार्ता
image