Friday, Mar 29 2024 | Time 15:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


खनन से मिलने वाले राजस्व को बगैर देरी जमा कराये: जैकब

लखनऊ 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने बालू और मौरंग खनन पट्टे के लिये ई-नीलामी के तहत लेटर आफ इन्टेंट (एलओआई) जारी करने व देय धनराशि शीघ्र जमा कराने के निर्देश सभी सम्बन्धित जिला अधिकारियों को दिये हैं।
सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डा रोशन जैकब ने कहा कि जारी एलओआई के सापेक्ष अवशेष धनराशि तत्काल जमा करायी जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि एलओआई जारी करने के लिये लम्बित मामलों का निस्तारण करते हुये उनमें निहित अथवा अवशेष धनराशि इसी महीने जमा करा ली जाय।
उन्होने बताया कि कि झांसी, जालौन, फतेहपुर और ललितपुर में मोरंग एवं गोरखपुर, अयोध्या, मीरजापुर, कानपुर देहात और बहराइच में, जारी 46 एलओआई के सापेक्ष 34 करोड़ 16 लाख 60 हजार रूपये की धनराशि अवशेष है। इसे तत्काल जमा कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित जिलाधिकारियों को दिये गये हैं।
डा जैकब ने निर्देश दिये हैं कि एलओआई जारी करने के लिये लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुऐ उनमें निहित या अवशेष लगभग 29 करोड़ रूपये की धनराशि मई में ही जमा करायी जाय। इसमें हमीरपुर के मोरंग के दो मामले लम्बित है, जिनमें एलओआई जारी होनी है, जिसमें निहित/अवशेष धनराशि 23 करोड़ 06 लाख रूपये है।
प्रदीप
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image