Friday, Apr 19 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवीपाटन मण्डल में 44 कोरोना पाॅजिटिव मरीज हुये स्वस्थ्य

गोण्डा, 21 मई (वार्ता) भारत नेपाल सीमा सटे देवीपाटन मण्डल के गोण्डा ,बहराइच , बलरामपुर और श्रावस्ती समेत चारों जिलों में अब तक मिले 164 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 44 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं जबकि एक की मृत्यु हो चुकी हैं ।
मंडलायुक्त महेन्द्र कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि देवीपाटन मण्डल में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 164 तक पहुंच गयी हैं। इसमें गोण्डा में 38, बलरामपुर में 32, बहराइच में 66 तथा श्रावस्ती में 28 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले थे। उन्होंने बताया कि इस मरीजों में गोण्डा के 14, बलरामपुर का एक , बहराइच के 24 तथा श्रावस्ती के पांच कोरोना मरीजों की रिपोर्टें निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर होम क्वारन्टाइन कर दिया गया। श्रावस्ती जिले में एक की मृत्यु हो चुकी हैं।
उन्होनें बताया कि मण्डल में कुल 119 कोरोना पाॅजिटिव मरीज शेष हैं, जिसमें गोण्डा के 24, बलरामपुर में 31, बहराइच में 42, तथा श्रावस्ती में 22 मरीज शामिल हैं। गोण्डा में 86, बलरामपुर में 22, बहराइच में 60 तथा श्रावस्ती में 57 लोगों को मिलाकर मण्डल में 225 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिये प्रयोगशाला भेजे गये है।
मंडलायुक्त ने आज तक मण्डल से प्रयोगशाला में भेजे गए सैम्पलों की संख्या का उल्लेख करते हुुए बताया कि अब तक कुल 5954 सैम्पल सरकारी व निजी प्रयोगशाला में भेजे गए हैं जिसमें गोण्डा से 1796, बलरामपुर से 1450, बहराइच से 1688 तथा श्रावस्ती से 1020 सैम्पल प्रयोगशााला को परीक्षण भेजे जा चुके है।
सं भंडारी
वार्ता
image