Friday, Apr 19 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


क्वारंटीन सेन्टर में गंदगी मामले की सुनवाई 28 मई को

प्रयागराज, 21 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में क्वारंटीन सेन्टर में व्याप्त गंदगी एवं सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के मामले को लेकर जनहित याचिका की सुनवाई 28 मई को होगी।
मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने गौरव कुमार गौर की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है ।
प्रदेश के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने न्यायालय से कहा कि अस्पतालों के बारे पेश किये गये फोटोग्राफ उपलब्ध नही कराये गये जिसकी वजह से जवाब देने मे सक्षम नहीं है। इस पर न्यायालय ने याची एवं महानिबंधक कार्यालय से पूरी पत्रावली अपर महाधिवक्ता को 22 मई तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है और राज्य सरकार से 27 मई तक जवाब मांगा है। न्यायालय ने कहा है कि जवाबी हलफनामे की प्रति याची गौर को भी दी जाये।
न्यायालय याचिका पर सुनवाई 28 मई को करेगी।
सं दिनेश प्रदीप
वार्ता
image