Friday, Apr 19 2024 | Time 11:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना योद्धाओं से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानून: त्रिपाठी

देवरिया, 22 मई (वार्ता) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां कहा है कि कोरोना योद्धाओं से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार ने कठोरतम कानून बनाया है।
श्री त्रिपाठी ने आज यहां सीएमओ कार्यालय में 500 इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा 1200 वीटीएम उपलब्ध कराते हुए कहा कि कोविड-19 में लगे सभी विभिन्न क्षेत्रों के कार्य करने वाले तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी जो कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए श्री योगी ने नया कानून बनाया है। इसके तहत इन योद्धाओं से दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के लिए कठोरतम कानून के तहत आजीवन सजा का प्राविधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले की आवश्यकता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा जो उपकरण उपलब्ध कराये है। अब इन से स्क्रीनिंग आदि के कार्यों में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब इस बीमारी की शुरुआत हुई तब प्रदेश के 36 जिलों में एक भी वेंटिलेटर नहीं था और सरकार के प्रयास से लगभग हर जिले में 4 से 7 वेंटीलेटर उपलब्ध हो गए हैं।
इसी क्रम में देवरिया में भी चार वेंटिलेटर उपलब्ध कराये गये है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को एकल पुष्प प्रदान करते हुए, उन्हें सम्मानित किया तथा कहा कि आप सभी के सहयोग से यह जिला कोरोना से लड़ेंगा व इससे जीत भी हासिल करेंगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि जिले में इन उपकरणों की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री की पहल से जिले को इंफ्रारेड थर्मामीटर वीटीएम प्राप्त हुए हैं। जो स्क्रीनिंग में काफी उपयोगी होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लगभग 45 हजार प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं तथा आगामी दिनों में और भी आने की संभावना है। अब इस उपकरण के उपलब्ध हो जाने से स्क्रीनिंग में कोई कठिनाई नहीं होगी और आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग आसानी से होगी एवं इस बीमारी की पहचान हो जाएगी, जिससे संक्रमण रोकने में काफी सुविधा मिलेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आलोक पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों का समन्वय व सहयोग मिला है, जिससे इस बीमारी से संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी लोग प्रयासरत हैं। आगे भी इसी भावना से हम लोग कार्य करेंगे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा डी वी शाही ने कोविड-19 की अब तक के एक- एक कार्य व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस जिले में छह स्थानों पर सैंपल कलेक्शन व्यवस्था जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई है , जिसमें से पांच तहसील स्तरीय तथा एक जिला स्तर पर बनाया गया है। जिसके माध्यम से सैम्पल कलेक्शन शीघ्रता से किया जा रहा है, प्राप्त यह किट 15-15 हर पी एच सी को उपलब्ध कराया जाएगा।
सं त्यागी
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image