Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में मिला कोरोना संक्रमित

कुशीनगर 23 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शनिवार को एक युवक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद आठ हो गई है। संक्रमित युवक को पहले से ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि युवक सुकरौली क्षेत्र के पड़री गांव का रहने वाला है। यहां पिछले सप्ताह 25 से अधिक लोग मुंबई से ट्रक द्वारा गांव लौटे थे। उनमें शामिल 75 वर्षीय बुजुर्ग की बीते रविवार को सेवरही के आइसोलेशन सेंटर में मौत हो गई थी। इसके बाद मृत व्यक्ति के परिवार के सदस्यों समेत गांव के 25 लोगों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
श्री चौधरी ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज से इस गांव के 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस युवक को पहले ही सेवरही के आइसोलेशन सेंटर से मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया था। इलाज के दौरान ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि जिले में बेलवनिया, बलुआ तकिया, पड़री, कांटी, कटाई भरपुरवा, शिवराजपुर और बिरइठ रामनगर मिश्रौली समेत कुल सात हॉटस्पॉट हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले एक संक्रमित किशोरी कानपुर से ट्रक से आई थी। दूसरा युवक पश्चिम बंगाल से लौटा था। यहां एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है, वह मुंबई से ट्रक द्वारा घर आया था। मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार पॉजिटिव भी मुंबई से ट्रक से लौटे थे।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

28 Mar 2024 | 6:31 PM

इटावा, 28 मार्च (वार्ता) ‘यादव लैंड’ के रूप में पहचान रखने वाले पश्विमी उत्तर प्रदेश के इटावा,मैनपुरी,कन्नौज,एटा, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद एक जमाने में कांग्रेस का मजबूत किला हुआ करते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इन क्षेत्रों में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के दुर्दिन शुरु हो गये जिससे पार्टी आज तक उबर नहीं सकी है।

see more..
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image