Friday, Mar 29 2024 | Time 14:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में गिरफ्तार किये गये 13 जमाती निजी मुचलके पर रिहा

औरैया, 23 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में औरैया के सदर क्षेत्र में दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से आये 13 जमातियों में कोरोना संक्रमित चार मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें शहर के दयालपुर में एक प्राइवेट भवन में रूकाया गया जहां से
शनिवार को सभी को गिरफ्तार कर थाने ले जाने के बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर गांव की कुरैशियान मस्जिद में 29 मार्च को मिले तब्लीगी जमात के 13 लोग मिले थे। ये जमाती 19 मार्च से विभिन्न स्थानों पर चुपचाप छुपे हुए थे। मुखबिर द्वारा सूचना पर दो अप्रैल को इन्हें पकड़ कर जांच करायी गयी। इनमें से चार लोगों के कोविड-19 से संक्रमित मिले । सभी जमातियों को कानपुर भेज दिया गया था। 24 अप्रैल को कानपुर में सभी जमातियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 28 अप्रैल को डिस्चार्ज करके औरैया लाया गया था। जहां सभी को शहर के दयालपुर स्थित एक प्राइवेट इमारत में क्वारंटाइन करा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि जमातियों के बिना सूचना 19 मार्च को जिले में आने और लॉकडाउन व धारा 144 प्रभावी होने के बाद भी मनमाने ढंग से घूमने व कोरोना जैसी संक्रामक महामारी फैलने का खतरा बढ़ाने के लिये, सभी 13 तब्लीती जमाती मो. नवाजिस, मो. सादिक, मो. आरिफ, मो. मेहरबान, अरमान, नदीम, मो. आसिफ, मो. सद्दाम, आलिम, रियासत व अजहरउद्दीन सभी निवासी नवाब दरवाजा जनपद शामली एवं मो. आरिफ व इब्राहीम निवासी कुरनूल आन्ध्रप्रदेश के विरुद्ध छह मई को सदर कोतवाली औरैया में धारा 188, 269 व 270 एवं 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शनिवार सुबह पुलिस ने इन सभी 13 जमातियों को मोहल्ला दयालपुर स्थित क्वारंटाइन स्थल से गिरफ्तार कर कोतवाली पहुंचाया और बाद सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि मुचलके पर रिहा किए गये सभी जमाती अपने-अपने घरों को रवाना हो गये हैं।
सं भंडारी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image