Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रामपुर में मिले 25 कोरोना संक्रमित

रामपुर 23 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट ने कोविड-19 के 25 नये मामले प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज मिले मामलों में चार रिपीट सैंपल है और 78 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी के साथ रामपुर में कुल संक्रमितो की संख्या 84 से बढ़कर 109 हो गई है।
उन्होने बताया कि रामपुर में बीते दिनो कोई अहमदाबाद तो कोई पूना, नासिक और मुंबई से लौटकर आया था। 19 मई को 107 लोगो के सैपंल भेजे गये थे जिसमें 25 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है जबकि 78 लोगो की की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसके अलावा इनमें चार रिपिट सैंपल है।
सीएमओ डॉक्टर सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के लिए भेजे गए 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जांच में इनमें से 78 सैंपल कोरोना नेगेटिव तथा 25 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। नए पॉजिटिव मामलों में से 10 मामले काशीपुर आंगा सदर, एक हरेटा सदर, पांच पटेल नगर मिलक, दो बिलासपुर, दो चमरवा, दो मौलवी साहब का मजार सदर, एक खेमपुर इमरता थाना अजीम नगर, एक अहरोली मंगोलपुर तथा अहमदाबाद एक, एक मुंबई, दो दिल्ली से रामपुर वापस आए थे तथा 14 व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image