Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बार के पूर्व उपाध्यक्ष के खिलाफ अवमानना केस दर्ज

प्रयागराज, 26 मई (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य राजेश त्रिपाठी अदालत के खिलाफ न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना का मामला दर्ज किया है।
मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की बेंच में मंगलवार को उनके खिलाफ अवमानना का केस लगा था हालांकि इस मामले में न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा खुद को सुनवाई से अलग कर लेने के कारण मामले को नई पीठ के समक्ष नामित करने का आदेश दिया गया है।
अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की आधिकारिक वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है । खुद त्रिपाठी भी अवमानना कार्रवाई के सही वजह से भिज्ञ नहीं है लेकिन उनका कहना कि एक लिस्टेड मुकदमे को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी।
इस टिप्पणी के खिलाफ महानिबंधक को शिकायत भेजी गई है । राजेश का मानना है कि संभव है कि इसे लेकर भी उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की गई हो।
सं दिनेश प्रदीप
वार्ता
More News
image