Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


तीन हजार से अधिक प्रवासी हवाई मार्ग से आये यूपी

लखनऊ 26 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे तीन हजार से अधिक यात्री घरेलू उड़ानो से आ चुके है जिनमें 70 फीसदी से ज्यादा ने घर वापसी की है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के अन्य हवाई अड्डों पर आज सुबह तक तीन हजार से अधिक प्रवासी आ चुके थे। सोमवार शाम तक घरेलू उड़ान से 2827 लोग आये जिनमें से उत्तर प्रदेश के 2007 लोग थे। उनको होम क्वारंटीन हेतु भेजा गया है और 721 लोग किसी कार्य से उत्तर प्रदेश में आये हैं, उन्होंने अपना विवरण दिया है उनको क्वारंटीन नहीं किया गया है, वे अपना कार्य करके वापस चले जाएंगे।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 2680 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 3698 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल कुल 865 पूल टेस्ट किये गये, जिसमें से 775 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 90 पूल 10-10 सैम्पल के थे।
उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया जा रहा है। अब तक कुल 35,932 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा श्रमिकों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार उनका सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 9,01,543 श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, इनमें 926 लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 91,869 निगरानी समिति के माध्यम से 72,45,753 घरों में रह रहे 3,63,83,287 लोगों से सम्पर्क किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बताया कि कोरोना के पाॅजीटिव मरीजों में 0-20 आयु वर्ग के 18.33 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 52.63 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 22.76 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 6.29 है।
प्रदीप
वार्ता
image