Friday, Mar 29 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में कोविड वालंटियर करेंगे महामारी में बचाव और राहत कार्य : जिलाधिकारी

औरैया, 01 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में कोविड-19 से बचाव व राहत कार्यों के लिए अब कोविड वालंटियर गांवों में तैनात किए जाएंगे, स्मार्ट फोन रखने वाले और स्नातक को वरीयता दी जाएगी, इनकी निगरानी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी करेगी।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण शहरों के अलावा अब गांवों की ओर पांव पसार रहा है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में इसकी रोकथाम व नियंत्रण के लिए सरकारी मशीनरी के साथ स्वयंसेवकों की मदद लेने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सभी चयनित कोविड वालंटियर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही तैनाती के दौरान उन्हें दो मास्क, एक सैनिटाइजर की बोतल और कोविड वालंटियर लिखी एक टी-शर्ट दी जाये।
उन्होंने कहा कोविड वालंटियर को गांवों में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करना होगा। वे गांव-गांव प्रचार प्रसार करेंगे और जिन लोगों को होम क्वारंटीन किया जाएगा, उनके घरों पर फ्लैक्स लगवाकर चिन्हित करेंगे। गांव में अगर कहीं भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं तो उसकी रिपोर्ट डीजी हेल्थ की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। गांवों में काम करने के दौरान कोरोना वालंटियर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमिटी के संपर्क में रहेंगे और उनके सुझाव के अनुसार कार्य करेंगे।
सं भंडारी
वाता्र
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image