Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नयी सिंचाई परियोजनाओं के लिये 60 लाख रुपये मंजूर

लखनऊ 02 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन नयी सिंचाई परियोजनाओ के लिये 60 लाख रूपये की किश्त को मंजूरी दे दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीन नयी परियोजनाओं की लागत 1360.29 लाख रुपये के सापेक्ष 60 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में 15 मई को जारी शासनादेश में कहा गया है कि सुल्तानपुर में ढबियां चन्दौर ड्रेन के आंतरिक सेक्शन में मिट्टी का कार्य एवं पांच बीआरबी निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, मेरठ सरधना, सिवाल एवं शेखूपुर नालों के पुराने जर्जर पुलों के निर्माण के लिये 20 लाख रुपये तथा चन्दौली में लेहरा मनेहरा ड्रेन के पुनरोद्धार के लिये 20 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
शासनादेश में कहा गया है कि प्रमुख अभियन्ता संबंधित मुख्य अभियन्ता को धनराशि आवंटित करेंगे। किसी भी दशा में अधीक्षण अभियन्ता/अधिशासी अभियन्ता को धनराशि आवंटित नही की जायेगी।
प्रदीप
वार्ता
image