Friday, Mar 29 2024 | Time 13:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अमरोहा में गैस रिसाव का खतरा

अमरोहा,10 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में आए दिन गैस रिसाव के चलते लोगों में भय बना हुआ है।
सांसद दानिश अली ने दवा कंपनी तेवा एपीआई लिमिटेड फैक्ट्री से जहरीली गैस के रिसाव पर मंगलवार को खेद जताते हुए पीएमओ और मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि घटना को हल्के में लेने पर हजारों लोगों की मौत से इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती तो गजरौला में विशाखापट्टनम जैसे भयावह हालात बन सकते हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मंडी धनौरा शशांक चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी थी। पांच सदस्यीय टीम में एसडीएम, सीएफओ के वर्मा के अलावा सहायक निदेशक कारखाना मुरादाबाद अनन्त कुमार और बिजनौर के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी जे पी मौर्य ने बुधवार को मामले की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी उमेश मिश्र को सौंप दी है।
गौरतलब है कि रविवार की रात औद्योगिक नगरी गजरौला स्थित दवा कंपनी तेवा एपीआई लिमिटेड से गैस रिसाव का मामला सामने आया था। लोगों को सांस लेने में दिक्कत की शिकायतों के बाद गैस स्राव की सूचना पर फायर सर्विस के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी (सीएफओ) के वर्मा फैक्ट्री पहुंचे थे। टेवा के अधिकारियों ने उन्हें जब अन्दर जाने से रोका तब एफएसओ ने फाटक तोड़कर अंदर घुसने की चेतावनी दी तो फाटक खोले गये। कंपनी के एचसीएल टैंक से गैस रिसाव हो रहा था। उन्होंने उसकी वीडियोग्राफी भी की।
तकनीकी विशेषज्ञों कुलवीर सिंह तथा त्रिलोक राठौड़ का कहना है कि कई बार टैंकों में गैस का दवाब बढ़ने से उन्हें निकालना मजबूरी होता है। चाहें उसका निकटवर्ती आबादी पर कैसा भी दुष्प्रभाव हो। यदि रिसाव नहीं किया जायेगा तो उससे टैंक फटने का डर बना रहता है।
चिकित्सक डॉ श्याम सिंह, डॉ बी एस जिंदल, डॉ योगिन्दर सिंह और डॉ अजय कुमार पैसल आदि का कहना है कि गजरौला में प्रदूषित गैसों का रिसाव होना कोई नई बात नहीं। असावधानी के कारण कई बार प्लांटों से खतरनाक गैसों का रिसाव आम बात है।
सं दिनेश
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image