Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1695 लोगों का चालान

लखनऊ,10 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लाॅकडाउन के दौरान आज यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1695 लोगों का ई-चालान किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाराबिरवा,पुरानीचुंगी, दुब्बगा, पिकडेली, कमता, पालेटेक्निक, कैसरबाग, परिर्वतन चैक, आइटी, डालीगंज,अहमामऊ,पीजीआई आदि विभिन्न चौराहों/ तिराहों पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर एवं रेड लाइट क्रास आदि के सम्बन्ध में वाहन चेकिंग की गई।
इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 1004 और तीन सवारी बैठाने पर 28 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 219 और रेड लाइट जम्प करने पर 149 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा गलत दिशा में चलने वाले 172 के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 68 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 34 लोगों के चालान किए गये ।
उन्होंने बताया कि बगैर कागजात अवैध संचालन करने वाले 17 वाहन भी सीज किया गया। इस दौरान जुर्माने के तौर पर तीन लाख 86 हजार 850 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये गये।
त्यागी
वार्ता
image